कैथल: विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद का गांव खनौदा से आगाज

कैथल: विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद का गांव खनौदा से आगाज
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद का गांव खनौदा से आगाज


-कैथल के विधायक लीलाराम गुर्जर भी पहुंचे संकल्प यात्रा में

कैथल, 30 नवंबर (हि.स.)। गुरुवार को गांव खनौदा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुवार को महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर विधायक लीला राम, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर आदि ने भी शिरकत की।

कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 नवंबर को झारखंड से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया था और अब पूरे प्रदेश में इस यात्रा को शुरू किया गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद एक सार्थक पहल है। इस यात्रा के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही मिल रहा है। केंद्र व प्रदेश की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को अंत्योदय की भावना से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे समाज के हर वर्ग का उत्थान हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश में ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं। विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति, किसान शक्ति, युवा शक्ति और गरीब उत्थान आदि बिंदूओं पर कार्य किया है। विधायक लीला राम ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में गांव-गांव जाकर पूरा प्रशासन लोगों को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं का लाभ देने का काम करेगा।

लोगों को यात्रा में दिया योजनाओं का लाभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉले लगाई गई और मौके पर ही लाभ पात्रों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के तहत 56 को, परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत 50, आयुष विभाग के 57, राजस्व विभाग के 7, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 10, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान योजना के 15, हैल्थ चैकअप 70, बैंकिंग के 9, एनआरएलएम के 45, नेहरू युवा केंद्र 35, एमएसएमई के 2, रोजगार विभाग द्वारा 3, सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के 6, जिला समाज कल्याण के 10, जिला कल्याण विभाग के 10, हरियाणा महिला बाल विकास निगम के 6, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के 1, हरियाणा पिछड़ा वर्ग द्वारा 5, कृषि विभाग द्वारा 125, डीएफएससी के 2, पीएमएवाई ग्रामीण के 3 पात्र व्यक्तियों को मौके पर जानकारी दी गई व लाभान्वित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story