सोनीपत: भारत की संस्कृति-सभ्यता के साथ विश्व में खास पहचान: डॉ. अख्तर
-राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 ने ऑनलाइन और डिजीटल शिक्षा काे दिया बढ़ावा
-जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर उसको प्राप्त करने के लिए मेहनत करें
-डॉ. शाहिद अख्तर ने मेद्यावी छात्रों को सम्मानित किया
सोनीपत, 24 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान आयोग के सदस्य डॉ. शाहिद अख्तर ने रविवार को जैन विद्या मंदिर स्कूल आयोजित कार्यक्रम बतौर मुख्यातिथि कहा कि भारत की संस्कृति-सभ्यता के साथ विश्व में खास पहचान है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 ने ऑनलाइन और डिजीटल शिक्षा काे बढ़ावा दिया। छात्रों को जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर उसको प्राप्त करने के लिए मेहनत करनी होगी।
डॉ. शाहिद अख्तर ने कहा कि इस शिक्षा नीति में यह निर्धारित किया गया है कि बच्चों को उनकी मातृ भाषा में शिक्षा दें ताकि वो अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़ा रहे। बच्चे पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा ले सकते हैं उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए न्यौछावर कर दिया और आज उनकी वजह से ही हम परमाणु शक्ति हैं।
डॉ. अख्तर ने कहा कि बेसहारा और गरीब बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए प्रयास करें क्योंकि हमें अपने देश को विकसित बनाना है तो प्रत्येक बच्चे को शिक्षित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने भी बेसहारा और गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए अनेक कदम उठाएं और उन्हें धरातल पर उतारा जा रहा है। स्कूल के बच्चों ने अपनी बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अनेकता में एकता, हरियाणवी संस्कृति के साथ-साथ देशभक्ति, प्रेम से बड़ा कुछ नहीं, पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता का संदेश दिया। समारोह के दौरान मुख्यातिथि ने शिक्षा व खेलों में अव्वल रहने वाले होनहार बच्चों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, जैन विद्या मंदिर स्कूल के प्रधान राकेश जैन, उप-प्रधान पवन जैन, महेन्द्र गुप्ता, सतीश जैन, अनिल अग्रवाल, पुरूषोत्तम शर्मा, विशाल गोयल, अशोक कुच्छल, सुनील जैन तथा स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. नीरू आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।