भारत-ऑस्ट्रेलिया ट्रेड डील से गुरुग्राम के उद्योगों के लिए ऑस्ट्रेलियाई बाजार में नए अवसर: दीपक मैनी
-भारत-ऑस्ट्रेलिया ट्रेड डील से खुले निर्यात के नए द्वार
गुरुग्राम, 05 जनवरी (हि.स.)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उत्पादों पर सभी टैरिफ समाप्त किए जाने के फैसले का प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) के चेयरमैन दीपक मैनी ने स्वागत किया है। उन्होंने इसे भारतीय निर्यातकों विशेषकर एमएसएमई, किसानों और श्रम आधारित उद्योगों के लिए एक ऐतिहासिक और दूरगामी लाभ देने वाला कदम बताया।दीपक मैनी ने सोमवार को कहा कि यह निर्णय ऐसे समय में आया है, जब वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता बनी हुई है और भारत अपने निर्यात बाजारों में विविधता लाने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारतीय उत्पादों को पूरी तरह ड्यूटी फ्री एक्सेस देने से भारत के मैन्युफैक्चरिंग और वैल्यू एडेड सेक्टर्स को नई प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलेगी और निर्यात में सतत वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने विशेष रूप से गुरुग्राम की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यह औद्योगिक शहर पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए एक मजबूत निर्यात केंद्र बन चुका है। गुरुग्राम से ऑस्ट्रेलिया को ऑटो कंपोनेंट्स, इंजीनियरिंग गुड्स, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आईटी और आईटी इनेबल्ड सर्विसेज, टेक्सटाइल्स, रेडीमेड गारमेंट्स, केमिकल्स, प्लास्टिक उत्पाद, फार्मास्यूटिकल्स और पेट्रोलियम से जुड़े उत्पादों का निर्यात किया जाता है। इसके अलावा जेम्स एंड ज्वेलरी और डिजाइन आधारित लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की भी ऑस्ट्रेलियाई बाजार में अच्छी मांग है।पीएफटीआई के चेयरमैन के अनुसार टैरिफ जीरो होने से गुरुग्राम के उद्योगों को लागत में सीधी कमी का लाभ मिलेगा, जिससे भारतीय उत्पाद ऑस्ट्रेलिया के बाजार में और अधिक किफायती व प्रतिस्पर्धी बन सकेंगे। इससे न केवल निर्यात ऑर्डर बढ़ेंगे बल्कि नए निवेश के अवसर भी पैदा होंगे। एमएसएमई सेक्टर को इससे विशेष लाभ होगा क्योंकि छोटे और मध्यम उद्योग अब बिना अतिरिक्त शुल्क के अपने उत्पाद ऑस्ट्रेलिया भेज सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस व्यापार समझौते का सकारात्मक प्रभाव रोजगार सृजन पर भी पड़ेगा। उत्पादन बढऩे से कुशल और अर्ध कुशल श्रमिकों के लिए नए अवसर बनेंगे और सप्लाई चेन और मजबूत होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

