सिरसा लोकसभा चुनाव को लेकर इण्डिया गठबंधन की फतेहाबाद में हुई बैठक

सिरसा लोकसभा चुनाव को लेकर इण्डिया गठबंधन की फतेहाबाद में हुई बैठक
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा लोकसभा चुनाव को लेकर इण्डिया गठबंधन की फतेहाबाद में हुई बैठक


फतेहाबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व सीपीआईएम के इण्डिया गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक सिरसा रोड स्थित गंगा होटल में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में कांग्रेस के जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री अतर सैनी व लाल बहादर ख्योवाल एडवोकेट शिरकत की।

इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई तथा 30 अप्रैल को फतेहाबाद जिले में होने वाले कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के रोड शो की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस चुनाव को जीतने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई। तालमेल कमेटी बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में अत्तर सैनी व लाल बहादर ख्योवाल एडवोकेट ने संयुक्त रूप से कहा कि इण्डिया गठबंंधन की ओर से सिरसा लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के रूप में कुमारी शैलजा को जिम्मेदारी दी है। जनता और कार्यकर्ताओं की उम्मीद के अनुसार ही कांग्रेस से राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। अब समय आ गया है कि गठबंधन पार्टियों के सभी कार्यकर्ता कुमारी शैलजा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जमीनी स्तर पर खूब मेहनत करें। जन-जन व घर-घर इण्डिया गठबंधन की नीतियों व योजनाओं का प्रचार करें।

उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा सिरसा लोकसभा से सबसे अधिक वोटों से जीत दर्ज करेंगी। देश में इस बार इण्डिया गठबंधन की मजबूत सरकार बनेगी। इस अवसर पर कांगे्रस के जिला कॉर्डिनेटर अरविन्द शर्मा, फतेहाबाद के पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, डॉ. विरेन्द्र सिवाच, कृष्णा पूनिया, चन्द्रमोहन पोटलिया, आम आदमी पार्टी से राज्य सचिव लक्ष्य गर्ग, जिलाध्यक्ष गुरविन्द्र सिंह गरजा, कल्याण सिंह, दर्शनलाल हांसू जिला सचिव, कामरेड रामकुमार, कामरेड विष्णु दत्त शर्मा, पार्षद मोहनलाल नारंग, नरेश एडवोकेट, भीम नारंग, घनश्याम नारंग, शम्मी रत्ती, पूनम रत्ती, राजेश वर्मा, बृजलाल नेहरा, जोगिन्द्र सरपंच, डा. मुखत्यार सिंह, रणधीर, एडवोकेट सीताराम बैनीवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story