सोनीपत: उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित
सोनीपत, 15 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा ने बतौर मुख्य
अतिथि पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले
अधिकारियों-कर्मचारियों सहित विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।
डॉ एन के मित्तल, निशांत मित्तल, सुरेश कालरा, विश्वदीव बंसल,
एमएनएसएस राई के 12 विद्यार्थियों (सिद्घार्थ कुंडू, विधि कुंडू, सन्नी, संदीप, प्रिया,
सिधी, लवन्या, युवाकक्षी, मुकुल, तमन्ना, अनमोल, ममता), देवेश, अनुराधा गौतम, अशोक
कुमार, प्रवीण कुमार, विनय मलिक, राजीव तोमर, प्रवीण कुमार, अजय कुमार, राजेश मलिक,
अजीत, पूजा शर्मा, संजय श्रीवास्तव, पूजा, इंद्रजीत सिंह, मेजर संजय कुमार, साहिल,
अनिल, सुरेन्द्र, रोहित, जोगिन्द्र सिंह, जज्गो, विकास, रणबीर, दुर्गा, जगबीर सिंह,
महाबीर सिंह, बसंत कुमार, गुलशन, अजय कुमाार, विक्रांत, रविकांत, रविन्द्र व प्रमोद
शामिल रहे।
परेड में हरियाणा पुलिस
(महिला) रही प्रथम:
मार्च पास्ट स्पर्धा में हरियाणा पुलिस (महिला) की टुकड़ी
ने प्रथम, हिन्दूस्तार गाईड (गल्र्स) की टुकड़ी ने द्वितीय तथा हरियाणा पुलिस (पुरूष)
की टुकड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें विकास एवं पंचायत मंत्री ने पुरस्कृत
किया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को भी पुरस्कृत
किया गया।
एक पेड़ मां के नाम
विकास एवं पंचायत मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के संपन्न
होने के उपरांत पुलिस लाइन परिसर में एक पेड़ मां के नाम लगा कर पर्यावरण संरक्षण का
संदेश दिया। साथ ही उन्होंने पक्षियों को भी दाना डालते हुए जीवों के संरक्षण को मजबूती
दी। उन्होंने कहा कि मनुष्य को हर जीव की सेवा करनी चाहिए।
पुलिस आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता, उपायुक्त डॉ मनोज कुमार, नगर
निगम आयुक्त विश्राम कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप सिंह, अतिरिक्त
उपायुक्त अंकिता चौधरी, डीसीपी ईस्ट प्रबीणा बी, एमडी शुगर मील संजय कुमार, सीईओ जिला
परिषद सुशील कुमार तथा जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी
व कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान मंच का संचालन डा. सुभाष सिसोदिया ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।