सोनीपत: सैनिकों के त्याग व समर्पण के हम सदैव ऋणीः मोहन लाल बड़ौली
-वीर जवानों व उनके
परिवारों का सम्मान सदा दिल से है: देवेंद्र कादियान
-देवा सोशल वेलफेयर
सोसायटी ने क्षेत्र के 1200 शहीद परिवार सदस्य, सैनिक व पूर्व सैनिकों सम्मानित
सोनीपत, 16 अगस्त (हि.स.)।
देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी ने गन्नौर क्षेत्र के 1200 से अधिक
शहीद परिवार सदस्य, सैनिक व पूर्व सैनिकों को प्रशंसा पत्र, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट
कर सम्मानित किया। प्रयास इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में सैनिक सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली रहे जबकि अध्यक्षता देवा संस्था
संस्थापक एवं भाजपा नेता देवेंद्र कादियान ने की ।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि वीर सैनिकों
की शहादत के कारण देश आज कई विरोधी ताकतों से सुरक्षित है। ऐसे में हमें अपनी सेना
पर गर्व होना चाहिए। उनके त्याग व समर्पण के लिए देशवासी सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सशक्त बन रहा है। जिस तरह सेना
दुश्मनों को धूल चटा रही है, उससे सैनिकों का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अगर आज
देश की सीमाओं पर हमारी सेना के जवान चौकस है तभी हम अपने घरों में खुशहाल है। ऐसे
में इन जवानों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।
सोसायटी संस्थापक देवेंद्र कादियान ने कहा कि सैनिक हमारे
देश की रक्षा कर हम लोगों को सुरक्षित रखते हैं। वीर जवानों व उनके परिवारों का सम्मान
सदा दिल से है। कादियान ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले सैनिकों का जीवन हमेशा प्रेरणादायी
है। वह सेवाकाल समाप्त होने के बाद भी देश की सेवा में तत्पर रहता है।
एसडीएम डा. निर्मल नागर, नायब तहसीलदार गजे सिंह, अमित बत्रा,
शहीद मुकेश त्यागी, रणधीर सिंह, दलीप सिंह, व मोनू, रामकुंवार व सुनील के परिजन, कर्नल
राजीव त्यागी, कमांडर रणबीर सिंह धनखड़, कैप्टन सुखबीर दहिया, कैप्टन कृष्ण कटारिया,
कैप्टन भीम सिंह, पेटी ऑफिसर रतन सिंह मलिक, नफे सिंह आदि सैनिक, सैनिकों के परिजन
व पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।