हिसार : खेलों में भाग लेने से विद्यार्थियों में बढ़ती आत्मविश्वास की भावना

हिसार : खेलों में भाग लेने से विद्यार्थियों में बढ़ती आत्मविश्वास की भावना
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : खेलों में भाग लेने से विद्यार्थियों में बढ़ती आत्मविश्वास की भावना


लुवास यूनिवर्सिटी में क्रिकेट प्रीमियर लीग की शुरुआत

हिसार, 18 मई (हि.स.)। यहां के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में इंटर क्लास क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ छात्र कल्याण निदेशक डॉ. पवन कुमार ने किया व बच्चों की हौसला अफजाई की। डॉ. डीएस बिढान व खेल इंचार्ज डॉ. यशवंत सिंह ने शनिवार को प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए छात्रों का उत्साह बढ़ाया।

उन्होंने बताया कि खेलों में रुचि बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय की तरफ़ से क्रिकेट प्रतियोगिता का ये प्रथम आयोजन है। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की भावना बढ़ती है। इस प्रीमियर लीग के आयोजन समिति में लुवास के तृतीय वर्ष के छात्र अमन और वासुदेव शामिल थे, जबकि द्वितीय वर्ष से विश्वास बिद्दू, संजीत सभरवाल, रोहित बेनीवाल, और आशीष पंचाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लीग का पहला मैच चौथे वर्ष के छात्रों और शिक्षण स्टाफ के बीच हुआ। पहले पारी में डॉ.संदीप ढिल्लो ने 30 गेंदों में 66 रन बनाए और टीम का स्कोर 136 रन पहुंचाया। उनकी टीम ने यह मैच 19 रनों से जीत लिया। इस आयोजन ने छात्रों और शिक्षकों के बीच एकता और टीम भावना को भी मजबूत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story