हिसार में दहशत फैलाने वाले बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करे पुलिस: सावित्री जिंदल
व्यापारियों को धमकी और रंगदारी मांगने की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय
हिसार, 30 जून (हि.स.)। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री सावित्री जिंदल ने हिसार में दहशत फैलाने वाले बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आए दिन रंगदारी मांगने की घटनाएं चिंता का विषय हैं, जिस पर तुरंत काबू पाना आवश्यक है।
सावित्री जिंदल ने इन घटनाओं पर पुलिस अधिकारियों से बात की और कहा कि वे शांति व्यवस्था बहाल करें। उन्होंने कहा कि कहा कि लोगों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और पूरे शहर में कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने में पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रत्येक हिसार वासी तैयार है। पिछले कुछ दिनों से हिसार में बदमाशों ने अनेक वारदात की है। खासकर करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगने की अनेक घटनाएं सामने आई हैं। पिछले दिनों महिंद्रा गाड़ियों के शोरूम पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। यह शोरूम इनेलो नेता रामभगत गुप्ता के बेटे संजय गुप्ता का है और जिस समय बदमाशों ने शोरूम पर धावा बोला, उस समय संजय गुप्ता के साथ-साथ 70 कर्मचारी वहां मौजूद थे। इससे पहले भीम मोटर ओर गोयल तिरपाल वाले से भी 2-2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई, जिससे पूरे शहर में दहशत का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।