सोनीपत: गुप्तिधाम में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज की मूर्ति का लोकार्पण

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: गुप्तिधाम में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज की मूर्ति का लोकार्पण


सोनीपत, 21 जुलाई (हि.स.)। गन्नौर में जीटी रोड स्थित गुप्तिधाम में रविवार को गुरु पूर्णिमा

पर्व के मौके पर सिग्नेचर ग्लोबल ग्रुप गुड़गांव परिवार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

जबकि सोनीपत नगर निगम के मेयर निखिल मदान ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।

आचार्य विद्यासागर महाराज की मूर्ति का लोकार्पण सिग्नेचर

ग्लोबल ग्रुप की तरफ से गीता अग्रवाल उनके पुत्र प्रदीप अग्रवाल सहित बाकी परिवार के

सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया। विश्व का सर्वोच्च 111 फुट ऊंचा उतुंग जिनशासन के

ध्वजारोहण करने का सौभाग्य सोनीपत नगर निगम के मेयर निखिल मदान को मिला। गुप्तिसागर

महाराज द्वारा लिखित आखिरी पत्ता पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि

व विशिष्ट अतिथि ने गुप्तिसागर महाराज को विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी समाज सेवा

व संतों की सेवा का जो कार्य उनको देंगे व उसको पूर्ण करने का प्रयत्न करेंगे।

उपाध्याय 108 गुप्तिसागर महाराज ने प्रवचनों की अमृत वर्षा

करते हुए कहा कि गुरु, एक ऐसा शब्द है जो ज्ञान, प्रेरणा और मार्गदर्शन का प्रतिबिंब

है। गुप्तिसागर महाराज ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का महत्व गुरु और शिष्य के पवित्र संबंध

का प्रतीक है। ब्रह्चारिणी बहन रंजना शास्त्री, विरेंद्र सोनी, पवन जैन, एसके जैन एडवोकेट,मुकेश

जैन, पंकज जैन, अंकुर जैन, सुबोध जैन एडवोकेट सहित विभिन्न प्रदेशों से आए श्रद्धालू

मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story