पानीपत:जीवन में बड़े लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़े विद्यार्थी:महिपाल ढांडा

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत:जीवन में बड़े लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़े विद्यार्थी:महिपाल ढांडा


पानीपत, 31 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में बड़े लक्ष्य निर्धारित कर मजबूत संकल्प और अनुशासन के साथ आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि वही विद्यार्थी इतिहास रचते हैं जो ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं और गुरुजनों के बताए मार्ग पर चलते हैं। शिक्षा मंत्री बुधवार को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, नूरवाला में लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय को अपग्रेड करने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में पहुंचने पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. पंकज यादव ने बुके भेंट कर शिक्षा मंत्री का स्वागत किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समारोह को यादगार बना दिया। शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा, राज्य सरकार का लक्ष्य है कि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाला हर बच्चा आत्मविश्वास से भरा हो और किसी से पीछे न रहे। सुपर-100 और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाया गया है। आज सरकारी स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं, बेहतर इंफ्रास्टक्चर और योग्य शिक्षक उपलब्ध हैं। आने वाले समय में इनके परिणाम ऐतिहासिक होंगे। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए अतिरिक्त प्रयास करें और आवश्यकता अनुसार विद्यार्थियों को एक घंटा अतिरिक्त मार्गदर्शन दें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के लगभग 60 प्रतिशत सरकारी स्कूलों का नवनिर्माण या कायाकल्प किया जा चुका है। स्कूलों में पीने के स्वच्छ पानी, शौचालय, स्मार्ट क्लासरूम और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में अनिश्चितता का माहौल है, लेकिन भारत के 140 करोड़ नागरिकों ने वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, जिसमें शिक्षा की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज, विद्यालय के मुख्य अध्यापक विनोद सिंगला, बीईओ जयपाल सरोहा, पार्षद काजल शर्मा, प्राध्यापक सुरेश बांगड़, संजय त्यागी, कृष्ण वाधवा, निर्मल बंसल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story