हिसार : विधायक भ्याणा ने किया तीन सड़क विकास परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ
हांसी-उमरा-सुल्तानपुर-कंवारी सड़क का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, अगले सप्ताह लगेगा टेंडर
हिसार, 17 दिसंबर (हि.स.)। हांसी के विधायक विनोद भ्याणा ने रविवार को 3 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाली तीन सड़क विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्य का का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हांसी-उमरा-सुल्तानपुर-कंवारी रोड़ का निर्माण जल्द शुरू करवाया जाएगा। इस सड़क के निर्माण कार्य पर 39 करोड़ 40 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी।
विधायक विनोद भ्याणा ने बताया कि सड़क के निर्माण को लेकर अगले सप्ताह टेंडर लगाने के निर्देश संबंधी विभागों के अधिकारियों को दिए गए हैं। फिलहाल इस सड़क की चौड़ाई साढ़े 5 मीटर है, लेकिन अब इसकी चौड़ाई को बढ़ाकर 7 मीटर किया जाएगा। उन्होंने एक करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से बनने वाली लगभग 4 किलोमीटर लंबी उमरा से पुठ्ठी, उमरा से रतेरा तथा हिसार तोशाम रोड से धमाणा गांव तक बनने वाली तीन सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया की उमरा-रतेरा रोड के निर्माण कार्य पर एक करोड़ 58 लाख रुपए की राशि तथा हिसार तोशाम रोड से धमाणा तक बनने वाली 270 मीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य पर 28 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी।
इस अवसर पर विधायक विनोद भयाना ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सड़कों के निर्माण में बढ़िया गुणवत्तापरक निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को सड़कों की सेवाएं लंबे समय तक मिलती रहे। इस अवसर पर भवन एवं सड़क निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिल नरवाल, उमरा गांव के सरपंच विनोद कुमार, मनदीप मलिक, विजय मलिक, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र मलिक, धमाना गांव के सरपंच सुनील कुमार, पूर्व सरपंच राजेश बलवंत नंबरदार, सरपंच प्रतिनिधि हिमांशु सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।