हिसार: छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्राथमिकता: कुलपति कम्बोज
कुलपति ने किया शहीद मदन लाल ढींगरा बहुउद्देशीय हॉल में वातानुकूलित जिम का उद्घाटन
हिसार, 18 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए न केवल शिक्षा स्तर पर अपितु उनको शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे पढ़ाई के साथ—साथ खेलों पर भी ध्यान दें। वे सोमवार को शहीद मदन लाल ढींगड़ा बहुउद्देशीय हॉल में वातानुकूलित जिम के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
कुलपति ने वातानुकूलित जिम का उद्घाटन कर इसमें जुटाई गई समस्त सुविधाओं की सराहना की। विश्वविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने गिरी सेंटर में स्थापित टेबल टेनिस, लोन टेनिस, सिनथेटिक्स एथलीट ट्रेक, बॉक्सिंग, फुटबाल, बॉस्केटबॉल, बैडमिंटन हॉल व हॉकी मैदान सहित अन्य सुविधाओं का लाभ उठाकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है।
कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने सपनों को उड़ान देने के लिए पढ़ाई के साथ शरीर को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है क्योंकि अच्छे स्वास्थ्य के बिना विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सकता। कुलपति ने कहा कि स्वस्थ विद्यार्थियों के भीतर सकारात्मक विचार व ऊर्जा का प्रवाह होता है।
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा ने उपरोक्त जिम में उपलब्ध सुविधाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के शहीद मदन लाल ढींगरा बहुउद्देशीय हॉल में स्थापित वातानुकूलित जिम के कार्डियो सैक्शन में ट्रेडमिल, क्रॉस ट्रेनर शामिल है, जबकि स्ट्रेन्थ ट्रेनिंग में मल्टीप्रेस, सीटिंग रो, लेग इक्सटेंशन, बाई सेप कर्ल, लेग प्रेस, चेस्ट प्रेस, हिप संबंधित व्यायाम के लिए मशीनें उपलब्ध हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, वैज्ञानिक, विद्यार्थियों सहित सह निदेशक छात्र कल्याण डॉ. सुशील लेगा, सह छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ. बलजीत गिरधर उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचाार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।