एचएयू के सब्जी विभाग को सरकार की एमआईडीएच योजना में मिली स्वीकृति : प्रो. बीआर कम्बोज

WhatsApp Channel Join Now
एचएयू के सब्जी विभाग को सरकार की एमआईडीएच योजना में मिली स्वीकृति    : प्रो. बीआर कम्बोज


एचएयू के सब्जी विभाग को सरकार की एमआईडीएच योजना में मिली स्वीकृति    : प्रो. बीआर कम्बोज


हाईटेक ट्रैक्टर व कृषि मशीनरी वर्कशॉप व सब्जी बीज प्रसंस्करण एवं भंडारण

केन्द्र का उद्घाटन

हिसार, 3 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर

कम्बोज ने कहा है कि हकृवि के सब्जी विभाग को हरियाणा सरकार की एमआईडीएच योजना के तहत

स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि सब्जी बीज प्रसंस्करण एवं भंडारण केन्द्र

का मुख्य उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले सब्जी बीजों का प्रसंस्करण, उचित पैकेजिंग और

भंडारण सुनिश्चित करना है।

कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज सोमवार को विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य

में दो करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित हाई-टेक ट्रैक्टर व कृषि मशीनरी वर्कशॉप

तथा सब्जी बीज प्रसंस्करण एवं भंडारण केन्द्र का उद्घाटन करने उपरांत संबोधन दे रहे

थे। उन्होंने हाईटेक ट्रैक्टर व कृषि मशीनरी वर्कशॉप के बारे में जानकारी देते हुए

बताया कि यह कार्यशाला राष्ट्रीय कृषि विकास योजना कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र के पुनरुत्थान

के लिए लाभकारी दृष्टिकोण परियोजना के अंतर्गत 1.5 करोड रुपए की लागत से स्थापित की

गई है। यह अत्याधुनिक सुविधा किसानों, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, हरियाणा राज्य

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों और कृषि मशीनरी निर्माताओं की तकनीकी दक्षता

को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि विशेष उपकरणों और नवीनतम

तकनीक से सुसज्जित इस कार्यशाला से प्रशिक्षण, कृषि यंत्रों का रख-रखाव एवं मरम्मत

करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने विभिन्न उन्नत कृषि यंत्रों और उपकरणों

की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कुलपति ने बताया कि हकृवि के सब्जी विभाग को हरियाणा सरकार की एमआईडीएच योजना

के तहत स्वीकृति प्रदान की गई है। इस परियोजना के तहत मुख्य रूप से चार प्रमुख घटकों

पर काम किया गया है। इसके तहत प्रोसेसिंग प्लांट: 0.5 टन प्रति घंटा क्षमता का एक प्रोसेसिंग

प्लांट 38 लाख रुपए की लागत से स्थापित किया गया है, पोटैटो ग्रेडिंग मशीन: 13 लाख

रुपए की लागत से एक पोटैटो ग्रेडिंग मशीन लगाई गई है जो आलू को चार अलग-अलग साइजों

में ग्रेड करने में सक्षम है, पैकिंग मशीन: 24 लाख रुपए की लागत से पैकिंग मशीन की

खरीद की गई है जिससे विभिन्न सब्जियों के बीजों को तेजी से पैक किया जा सकता है तथा

भंडारण और प्रशिक्षण: सब्जियों के बीजों के उचित भंडारण के लिए दो स्टोर बनाए गए हैं

और किसानों के साथ सब्जी बीज उत्पादन तकनीक साझा करने के लिए 85 लाख रुपए की लागत से

प्रशिक्षण हॉल का भी निर्माण किया गया है। इस अवसर पर कुलसचिव सहित विभिन्न महाविद्यालयों

के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, वैज्ञानिक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story