हिसार: गली निर्माण के उद्घाटन पत्थर पर बिश्नोई पिता-पुत्र का नाम, गांव के सरपंच का नहीं

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: गली निर्माण के उद्घाटन पत्थर पर बिश्नोई पिता-पुत्र का नाम, गांव के सरपंच का नहीं


हिसार: गली निर्माण के उद्घाटन पत्थर पर बिश्नोई पिता-पुत्र का नाम, गांव के सरपंच का नहीं


सरपंच ने जताया रोष, अधिकारियों से मिलकर भविष्य के लिए चेताया, किया बहिष्कार

हिसार, 19 सितम्बर (हि.स.)। निकटवर्ती गांव डोभी में अंबेडकर पार्क व गली निर्माण के उद्घाटन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की अनदेखी की गई है। अधिकारियों एवं सरकार के नुमाइंदों के इस रवैये पर सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों ने रोष जताया है।

सरपंच आजाद सिंह हिन्दुस्तानी ने मंगलवार को कहा कि विधायक भव्य बिश्नोई की ओर से गांव डोभी में अंबेडकर पार्क व एक गली का उद्घाटन किया गया है। पार्क व गली के निर्माण पर लगाए गए पत्थरों पर विधायक भव्य व उनके पिता कुलदीप बिश्नोई का तो नाम है, लेकिन ग्राम पंचायत या सरपंच का कोई नाम नहीं है। सभी को पता है कि ये कार्य पंचायत के सहयोग से ही हुए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत विकास की नींव है, लेकिन विधायक व उच्चाधिकारी ग्राम पंचायत की अनदेखी करके विकास की नींव को ही खोखला कर रहे हैं। इस बारे में हमने पंचायत विभाग के अधिकारियों से मिलकर उन्हें अवगत करवा दिया है और उनके सामने रोष भी जताया है। भविष्य के लिए उन्हें चेताया है कि इस तरह ग्राम पंचायत की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसी के रोषस्वरूप सरपंच एवं पंचों ने विधायक के इस कार्यक्रम का बहिष्कार भी किया। सरपंच आजाद सिंह हिन्दुस्तानी ने कहा कि हम भी गांव का विकास चाहते हैं, और जब हम सरपंच नहीं थे, तब भी विकास में सहयोग देते रहे हैं और भविष्य में भी देते रहेंगे लेकिन विधायक एवं अधिकारियों ने पंचायत की अनदेखी करके अच्छा नहीं किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए विधायक एवं अधिकारी माफी मांगे और यदि किसी से भूलवश ऐसा हुआ है तो इन पत्थरों को ठीक करवाकर ग्राम पंचायत का सहयोग दर्शाया जाए, अन्यथा भविष्य में हम विधायक व अधिकारियों के इस तरह के नकारात्मक कार्यों का विरोध करेंगे, जिसके जिम्मेवार ऐसा गलत कार्य करने वाले होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

Share this story