फरीदाबाद: नौकर की मौत मामले में परिजनों व दलित समाज ने किया सीपी ऑफिस का घेराव

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: नौकर की मौत मामले में परिजनों व दलित समाज ने किया सीपी ऑफिस का घेराव


मालकिन और दो युवकों पर जताया हत्या का शक

फरीदाबाद, 14 जुलाई (हि.स.)। फऱीदाबाद के सेक्टर 77 स्थित केएलजे सोसाइटी में 20 वर्षीय दलित युवक की सातवीं मंजि़ल से गिरने से हुई संदिग्ध मौत मामले को लेकर रकेएजविवार को फऱीदाबाद के सेक्टर-21 सी स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर मृतक के परिजन व दलित समाज के लोगो ने घेराव किया। मृतक युवक सौरव वाल्मीकि की हुई संदिग्ध मौत को हत्या करार दिया ।

दरअसल सौरव केएलजे सोसाइटी की सातवीं मंजिल में एक फ्लैट में रह रहे दो युवक ओर एक युवती के लिए पर्सनल सर्वेन्ट का काम करता था जिसकी 11 जुलाई की रात करीब ग्यारह बजे सातवीं मंजि़ल की गैलरी से नीचे गिरने से मौत हो गयी थी, जिसके बाद परिजनों को सूचना मिली तो वह पलवल से फऱीदाबाद पहुँचें । परिजनों को शक हुआ कि सौरव की मौत किसी हादसे से नही बल्कि उसकी हत्या को गयी होगी। परिजनों ने शव को लेने से इनकार कर दिया जिसके चलते शव पोस्टमार्टम हाउस में ही रखा हुआ है।

परिजनों व दलित समाज के लोगी ने आज पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंच अधिकारियों से मांग की है कि फ्लैट में मौजूद तीनो लोगो को गिरफ्तार किया जाए जिसमे एक युवती ओर दो अन्य युवक रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की जाँच के लिए एसआईटी टीम गठित कर जांच की जानी चाहिए। तुरंत प्रभाव से एक युवती आैर दो युवकों को गिरफ़्तार कर गहनता से पूछताछ की जानी चाहिए । हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही की है उन्होंने कहा कि यदि गिरफ्तारी नही की गई तो दलित समाज एकजुट होकर न्याय के लिए आंदोलन करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story