पलवल में पिता ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, केस दर्ज
पलवल, 5 जुलाई (हि.स.)। पलवल जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी को लंबे समय तक अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता की मां की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मां की शिकायत के अनुसार परिवार 2023 में पलवल के सल्ला गढ़ में किराए के मकान में रहने आया था। अगस्त 2024 में आरोपी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण पीड़िता चुप रही, लेकिन आरोपी ने इसके बाद भी कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। बीती रात, पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपनी मां को आपबीती सुनाई, जिसके बाद मां ने कैंप थाने में शिकायत दर्ज कराई।कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र ने शनिवार को बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है। चूंकि मामला पुराना है, इसलिए सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने पीड़िता की सुरक्षा और मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना समाज में नैतिकता और मानवीय मूल्यों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ तुरंत शिकायत दर्ज कराएं ताकि दोषियों को सजा मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग