पलवल: घर के बाहर से युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म
पलवल, 19 जनवरी (हि.स.)। जिले के हथीन थाना क्षेत्र में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती का उसके घर के बाहर से अपहरण कर आरोपियों ने एक फार्महाउस में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाया और जान से मारने की धमकी देकर पांच लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हथीन थाना प्रभारी हरी किशन ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 जनवरी की रात वह घर के गेट के बाहर कूड़ा डालने के लिए निकली थी। इसी दौरान एक गाड़ी वहां आकर रुकी, जिसमें अरबाज अपने साथी सहबाज और बिल्ला के साथ मौजूद था।
पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया और मुंह पर नशीला कपड़ा रखकर बेहोश कर दिया। जब उसे होश आया तो वह एक कमरे में बंद थी। आरोपियों ने उस स्थान को फार्महाउस बताया। कुछ समय बाद वहां दो अन्य अज्ञात युवक भी पहुंच गए।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पांचों आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि 15 जनवरी की सुबह करीब छह बजे आरोपी उसे गांव के पास सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपित फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

