पलवल में व्यक्ति की मौत पर ग्रामीणों ने शव रखकर किया रोड जाम

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले के बंचारी गांव में मानसिक प्रताड़ना और झूठे मुकदमों के दबाव से एक व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-19 की सर्विस रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर नाबालिग की मां सहित दो नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल ने बुधवार को जानकारी देते हुए बंचारी गांव निवासी जितेंद्र ने शिकायत में बताया कि 10 दिसंबर 2025 की रातगांव का एक नाबालिग अपने दो साथियों के साथ उनके घर में चोरी के इरादे से घुसा था। परिजनों ने एक नाबालिग को मौके पर पकड़ लिया गया और तुरंत डायल 112 पर सूचना दी गई। पुलिस टीम ने पकड़े गए नाबालिग को उसके परिजनों के हवाले कर दिया था।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि तिगांव निवासी जितेंद्र चंदेलिया, नाबालिग की मां और अन्य लोगों ने कानून का दुरुपयोग करते हुए 13 दिसंबर 2025 को जितेंद्र के परिवार के खिलाफ मुंडकटी थाने में एससी/एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया।

इसके बाद खुद को अनुसूचित जाति का नेता बताने वाले जितेंद्र चंदेलिया ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से परिवार को लगातार प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। लगातार मानसिक प्रताड़ना के चलते शिकायतकर्ता के दादा भीमसिंह को लकवा मार गया, जिससे वे चारपाई पर आ गए।

पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने समाज में उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई। लगातार मिल रही धमकियों और सामाजिक अपमान के कारण उसके पिता राजेंद्र गहरा सदमा सहन नहीं कर पाए और उनकी मौत हो गई। राजेंद्र की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को नेशनल हाईवे-19 की सर्विस रोड पर रखकर प्रदर्शन किया।

सूचना पर मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल और डीएसपी साहिल ढिल्लो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों की मांग थी कि जितेंद्र चंदेलिया, नाबालिग की मां सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस द्वारा मांग स्वीकार कर केस दर्ज किए जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story