पलवल में विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या का आरोप

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 6 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सोलाका गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है। मृतका के मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि विवाहिता को पीट-पीटकर मारने के बाद फंदे पर लटका दिया गया। मुंडकटी थाना पुलिस ने शनिवार काे पति सहित चार आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान तसलीमा, निवासी सोलाका, पलवल के रूप में हुई है।

उसके चाचा कमालुद्दीन ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि तसलीमा और उसकी बहन अरवाना की शादी 5 सितंबर 2023 को सोलाका गांव निवासी नायब और जाहुल से हुई थी। मायकेवालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन शादी के तुरंत बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर तसलीमा व अरवाना को प्रताड़ित करने लगा। शिकायत के अनुसार कई बार दोनों बहनों को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पंचायत के बाद आरोपी फिर अपनी गलती मानकर उन्हें घर ले जाते थे, पर कुछ दिन बाद फिर अत्याचार शुरू हो जाता। जनवरी 2025 में दहेज मांग पूरी न होने पर आरोपियों दोनों बहनों को कामा शहर के बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गए थे। बाद में पंचायत होने पर वे फिर उन्हें साथ ले गए।

कमालुद्दीन ने बताया कि 4 दिसंबर को रात करीब 9:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि तसलीमा ने फांसी लगा ली। वे रात करीब 1 बजे ससुराल पहुंचे तो उन्हें मौत की खबर मिली। इसी दौरान तसलीमा की बहन अरवाना ने बताया कि घटनाक्रम आत्महत्या का नहीं, बल्कि हत्या का है। अरवाना के अनुसार तसलीमा को उसके देवर जाहुल, बसकरी और सुब्बन ने पकड़ रखा था, जबकि पति नायब उसे लाठी से पीट रहा था। बीच-बचाव करने पर अरवाना को कमरे से बाहर धक्का देकर निकाल दिया गया और मारपीट के बाद तसलीमा को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया।

मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि कमालुद्दीन की शिकायत पर मृतका के पति नायब सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story