पलवल में किसान के खाते से सात लाख की साइबर ठगी

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिले में साइबर ठगों ने एक किसान के बैंक खाते से करीब सात लाख रुपए निकाल लिए। पीड़ित किसान ने यह रकम अपने गंभीर रूप से बीमार बेटे के इलाज के लिए जमा कर रखी थी। किसान की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पलवल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पेंगलतु गांव निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करते हैं। इससे पहले वह करीब 17 साल तक फरीदाबाद में एक निजी कंपनी में नौकरी कर चुके हैं। मार्च 2025 में बेटे की गंभीर बीमारी के कारण उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी थी। उनके बेटे का इलाज दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में चल रहा है।

राजेश कुमार का फरीदाबाद के सेक्टर-51 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बचत खाता है। खाते में करीब सात लाख 28 हजार रुपए जमा थे, जो उन्होंने बेटे के इलाज के लिए बचाकर रखे थे। शिकायत में उन्होंने बताया कि करीब दो महीने पहले उनका एटीएम कार्ड खराब हो गया था।

इसी दौरान बैंक के एक कर्मचारी ने उनके मोबाइल फोन में बैंक का एप इंस्टॉल कर दिया था।

21 दिसंबर की शाम अचानक उनके मोबाइल पर खाते से पैसे कटने के लगातार मैसेज आने लगे। जब उन्होंने खाते की जानकारी ली तो पता चला कि करीब सात लाख रुपए उनके खाते से किसी अज्ञात खाते में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि राजेश के मोबाइल फोन से बैंक एप से जुड़े मैसेज कई संदिग्ध मोबाइल नंबरों पर फॉरवर्ड हो रहे थे, जिस पर पीड़ित ने ठगी की आशंका जताई है।

साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि बैंक खातों और मोबाइल डेटा की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story