पलवल: स्कूल बस के फर्श में पैर फंसने से बच्चे की मौत, मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 12 जनवरी (हि.स.)।

पलवल जिले में एक निजी स्कूल की गंभीर लापरवाही से छह वर्षीय एलकेजी छात्र की मौत हो गई। स्कूल बस के जर्जर फर्श में पैर फंसने से घायल हुए बच्चे की उपचार के दौरान संक्रमण के कारण जान चली गई। पुलिस ने मृतक छात्र के पिता की शिकायत पर स्कूल संचालक और प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ गांव निवासी खेमचंद ने शिकायत में कहा है कि उनका छह वर्षीय बेटा कृष्ण गांव के एक निजी स्कूल में एलकेजी कक्षा में पढ़ता था। स्कूल बस से घर लौटते समय बस के टूटे हुए फर्श में कृष्ण का पैर फंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि स्कूल बस जर्जर हालत में थी और उसमें न तो कोई परिचालक था और न ही बच्चों की देखभाल के लिए कोई जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद था। खेमचंद ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार स्कूल संचालक को बस की खराब स्थिति और सुरक्षित वाहन नीति के उल्लंघन के बारे में अवगत कराया था, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।

घटना के बाद पैर में लगी चोट के कारण कृष्ण को गहरा संक्रमण हो गया और उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। परिजन उसे पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में फरीदाबाद स्थित ईएसआई अस्पताल ले गए, जहां उसका गहन उपचार किया गया। कई दिनों तक चले इलाज के बावजूद 11 जनवरी को कृष्ण ने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने पर हसनपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और स्कूल बस से संबंधित दस्तावेजों व सुरक्षा मानकों की भी जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story