पलवल में 3-4 लोगों ने युवक से मारपीट कर की लूट
पलवल, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जिला के मोहना गांव से खिलौने बेचकर घर लौट रहे एक व्यक्ति से लूट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित से 27 हजार रुपए नकद और 16 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है |
मिली जानकारी के अनुसार चांदहट गांव निवासी महावीर ने पुलिस को शिकायत में कहा कि वह खिलौने बेचने का काम करता है। पीड़ित युवक मोहना गांव से खिलौने बेचकर अपने गांव चांदहट लौट रहा था, लेकिन जब सुजवारी गांव के मोड़ के पास पहुंची तो सड़क पर एक स्विफ्ट कार में तीन-चार लोग खड़े थे। जैसे ही वह उसके पास आया, उसने अपनी कार सड़क पर खड़ी कर दी और उसका रास्ता रोक लिया। पीड़ित के रुकते ही कार से दो-तीन लोग बाहर निकले और बिना वजह उसे पीटना शुरू कर दिया। जब पीड़ित ने विरोध किया तो उसके जेब से 27 हजार रुपए नकद और 16 हजार रुपए का फोन लूट लिया। जिसके बाद आरोपी पीड़िता को इस संबंध में कोई कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। चांदहट थाना प्रभारी कैलाशचंद भड़ाना ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार कर उससे लूटे गए पैसे व मोबाइल फोन दिलाने की गुहार लगाई है।
हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।