कैथल और कलायत में बेटों ने लिया पिता की हार का बदला
कैथल से रणदीप सुरजेवाला और कलायत से जयप्रकाश के बेटे ने की जीत हासिल
कैथल, 8 अक्टूबर (हि.स.)। आदित्य सुरजेवाला और विकास सहारन ने 2024 में अपने-अपने पिता की हार का बदला चुकता कर दिया। 2019 के विधानसभा चुनाव में रणदीप सुरजेवाला को भाजपा के लीलाराम ने 1246 वोटो से हरा दिया था। इस बार आदित्य सुरजेवाला ने लीलाराम को 8124 वोटो से हराकर पिता की हार का बदला ले लिया है। इस बार बेटे आदित्य सुरजेवाला को जीतने के लिए पिता रणदीप सुरजेवाला ने चुनाव शुरू होने से पहले ही अभियान छेड़ दिया था। उन्होंने न केवल नगर पार्षदों को अपने साथ जोड़ा बल्कि व्यापारियों और किसानों में भी बेटे के लिए समर्थन हासिल किया।
इसकी बदौलत आदित्य ने जीत हासिल की। साल 2019 विधानसभा चुनाव में यहां से भाजपा के लीलाराम ने बाजी मारी थी। बीजेपी के लीलाराम को 72,664 वोट मिले थे। कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को 71,418 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। तीसरे पर रहे रामफल मलिक को 6,358 वोट मिले थे। 2019 में कैथल विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,58,697 वोट पड़े थे।
विकास सहारन ने लिया सांसद पिता की हार का बदला
कलायत विधानसभा क्षेत्र से कड़े और प्रतिष्ठा पूर्ण मुकाबले में कांग्रेस के विकास सहारन ने पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा को हराकर 2019 में हुई पिता की हार का बदला लिया। विकास ने कमलेश ढांड को 12105 वोटो से हराया। विकास को 47589 वोट मिले और कमलेश को 34484वोट मिले। मौजूदा चुनाव शुरू होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी ने बेटे की जीत के लिए कलायत में जोर-शोर से प्रचार अभियान चलाया। चुनाव अभियान के दौरान लिपस्टिक और बिंदी पर दिए गए अपने बयान के कारण जेपी को बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जेपी किसी भी प्रकार के विवादास्पद बयान से बचते रहे। 2019 के विधानसभा चुनाव में कलायत से बीजेपी की उम्मीदवार कमलेश ढांडा ने कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश को हराकर जीत हासिल की थी। कमलेश ढांडा ने 8,974 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 35.19 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 53,805 वोट मिले थे। जयप्रकाश को 44,831 वोट (29.32 प्रतिशत) मिले थे।
भाजपा का सुपड़ा साफ, इनेलो और आप को भी नहीं मिला जनता का साथ
कलायत और कैथल की जनता ने दोनों जगहों पर भाजपा का सुफड़ा साफ कर दिया और कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीत दिलवाई। कैथल और कलायत में में इनेलो व आप को भी जनता का साथ नहीं मिल पाया है। ऐसे में कैथल में इनेलो बसपा गठबंधन के प्रत्याशी अनित तंवर तीसरे नंबर पर रहे और 3428 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। इसी प्रका आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मा. सतबीर गोयत को पांचवें नंबर 1749 वोट मिले। कलायत की बात करें तो इनेलो यहां चौथे नंबर रही और रामपाल माजरा को 18706 मतों पर संतोष करना पड़ा। आम आदमी पार्टी की तो यह बहुत दुर्गति हुई। यहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनुराग ढांडा सांतवें नंबर रहे और उन्हें करीब 5452 मतों पर संतोष करना पड़ा। आप पार्टी ने ज्यादा तीन आजाद उम्मीदवार वोट ले गए।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।