गुरुग्राम में पत्नी ने दी पति काे धामकी, बाेली मेरठ हत्याकांड दाेहराने से नहीं हटूंगी पीछे
पति काे छाेड़ प्रेमी संग भागी महिलापति ने पुलिस काे दी शिकायत
गुरुग्राम, 8 अप्रैल (हि.स.)। अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से देखकर गुस्साए पति पर ही उसकी पत्नी बरस पड़ी। एक युवक से प्रेम विवाह करने वाली युवती के बीच प्रेम अब विवादों में बदल चुका है। उनके बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने पति से दबंगई के साथ कह दिया कि-मेरठ हत्याकांड जैसा कर दूंगी।पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस को दी शिकायत में युवक मौसम ने कहा है कि वह झज्जर जिले का रहने वाला है। करीब दो साल पहले उसकी मोगा की रहने वाली एक युवती से बातचीत हुई थी। फिर उनके बीच मुलाकातेें हुई। उन्होंने आपस में प्रेम विवाह कर लिया। घरवाले उनके विवाह के खिलाफ थे। इस समय वे बसई एन्क्लेव में रहते हैं। उसे अपनी पत्नी व उसके प्रेमी से जान का खतरा है। पीडि़त युवक के मुताबिक वह टाटा ब्लू स्मार्ट टैक्सी चलाता है। नाइट शिफ्ट में वह काम करता है। बीती सात अप्रैल की सुबह छह बजे के करीब जब वह ड्यूटी से घर पहुंचा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। उसने छत पर जाकर देखा तो वह गांव के ही एक युवक नवीन का हाथ पकड़े हुए खड़ी थी।
जब उसे उन्हें कुछ कहा तो नवीन ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसी बीच उनसे जेब से देसी कट्टा निकालकर उसे जान से मारने की धमकी दी। साथ ही सिर पर कट्टे के बट से हमला कर दिया। उसकी पत्नी ने उसे पीछे से पकड़ लिया और नवीन को वहां से भागने के लिए बोलने लगी। पीडि़त युवक मौसम के मुताबिक झगड़े का शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। उसने नवीन से कट्टा छीना। उसकी पत्नी ने कहा कि मेरे बीच में मत आओ वरना मेरठ हत्याकांड जैसा हाल कर दूंगी। इसी बीच वह अपने पे्रमी के साथ मौके से फरार हो गई। बताया जा रहा है कि महिला के प्रेमी नवीन पर पहले से हत्या का केस दर्ज है।
सेक्टर-10 पुलिस थाना से जांच अधिकारी पुष्पेंद्र के मुताबिक पीडि़त युवक की शिकायत पर उसकी पत्नी व उनके प्रेमी नवीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कट्टा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर