फरीदाबाद में पुलिस ने अर्धनग्न कर युवक को पीटा

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में पुलिस ने अर्धनग्न कर युवक को पीटा


प्राइवेट पार्ट में लात मारी,छोड़ने के लिए मांगे 10 हजार

फरीदाबाद, 15 अगस्त (हि.स.)। एनआईटी निवासी एक युवक ने पुलिस कर्मियों पर उसे घर से जबरन उठाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने कहा कि शराब के नशे में पांच पुलिस कर्मियों ने उसे अर्धनग्न करके बुरी तरह पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट पर लात मारी। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। घटना की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीडि़त युवक दर्पण ने बताया कि उसे बीते सोमवार की रात में भड़ाना चौक रामफल सब्जी मंडी के पास से सिविल वर्दी में बाइक पर आए दो पुलिस वालों ने शराब बेचने के शक में उसके घर से जबरन उठा लिया। उसके साथ मारपीट करते हुए उसे बाइक पर बैठा ले गए।

दर्पण के मुताबिक रास्ते में कुछ दूर चलने के बाद ललित नाम पुलिस वाले की गाड़ी में उसे बैठा दिया। इसके बाद वह उसे सेक्टर 8 सीआईए में ले गए। जहां पांच पुलिस कर्मियों ने सेक्टर-8 सीआईए में बैठकर पहले शराब पर, फिर उसे लोकप से बाहर निकाल कर जोर-जोर से थप्पड़ मारे। एक पुलिसकर्मी ने शराब पीकर उसके ऊपर उगल दी। काफी पीटने के बाद जब वह छोड़ देने की गुज़ारिश करता रहा। नशे में धुत पुलिस वाले ने उसके प्राइवेट पार्ट में लात मार दी। जिसके चलते उसे काफी गंभीर चोट आई। लात लगने के बाद वह तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी पांचों पुलिस वाले शराब पीते रहे उसे मारते रहे। बीते मंगलवार की देर शाम को उसे उसके भाई के हवाले यह कहकर छोड़ गया कि वह अपने भाई को एकदम दुरुस्त ले जा रहा है। पुलिस वालों ने उसे छोडऩे के एवज में उसके भाई से 10 हजार रुपए भी ले लिए।

पीडि़त युवक का भाई उसे इलाज के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने पुलिस के बिना उसका इलाज किया और न ही उसका मेडिकल काटा हैं। आराेपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई को लेकर पीडि़त पुलिस कमिश्नर से मिला। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने उन्हें सारन थाने जाकर डीडी नंबर लेकर एमएलसी कराने के लिए कहा है। वहीं इस में में क्राइम ब्रांच सेक्टर ऊंचा गांव के इंचार्ज से फोन पर बात कर उनका पक्ष लेने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने दो बार फोन मिलाने पर भी फोन नहीं उठाया ।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story