जींद : चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों से होगी जवाब-तलबी

जींद : चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों से होगी जवाब-तलबी
WhatsApp Channel Join Now
जींद : चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों से होगी जवाब-तलबी


जींद, 14 मई (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने में नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए दूसरे चरण की कार्यशाला स्थानीय डीएवी स्कूल में मंगलवार से शुरू हुई। इस कार्यशाला के पहले दिन 34 जुलाना व 35 सफीदों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने का जरूरी प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यशाला में अतिरिक्त उपायुक्त एवं जुलाना विधानसभा क्षेत्र से एआरओ डा. हरीश वशिष्ठ ने निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव को संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई हिदायतों के अनुरूप सभी जरूरी जानकारी का होनी चाहिए। यदि किसी प्रकार का कोई संशय है तो उसको कार्यशाला में बार-बार पूछ लें। जानकारी का अभाव परेशानी का सबब बन सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों से जवाब तलब कर रिपोर्ट निर्वाचन आयोग के पास भेजी जाएगी। ऐसे में पोलिंग पार्टी में शामिल कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतें।

कार्यशाला में सेवानिवृत नायब तहसीलदार खेमचंद सैनी और डा. सूरजमल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान केंद्र की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट वीवीपैट यूनिट की जांच, मॉक पोल, मतदान सामग्री प्राप्त करना, मिलान करना व मतदान सामग्री की जांच करने की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान चुनाव में अपनाए जाने वाले सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story