यमुनानगर में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, एक की मौत, छह घायल

यमुनानगर में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, एक की मौत, छह घायल
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, एक की मौत, छह घायल


यमुनानगर में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, एक की मौत, छह घायल


यमुनानगर में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, एक की मौत, छह घायल


यमुनानगर, 15 अप्रैल (हि.स.)। नारनौल हादसे में छह बच्चों की मौत के बाद भी स्कूल संचालक सबक लेने को तैयार नहीं है। यमुनानगर शहर के व्यस्त कमानी चौक पर सोमवार दोपहर स्कूली बच्चों से भरे ऑटो और बाइक की टक्कर से ऑटो पलट गया। जिसमें तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली हिमानी की मौत हो गई। जबकि अन्य छह बच्चों को मामूली चोटें आई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। वहीं बाइक चालक को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोमवार दोपहर को एस.डी.पब्लिक स्कूल वर्कशॉप में पढ़ने वाली हिमानी स्कूल की छुट्टी के बाद अन्य बच्चों के साथ ऑटो में बैठकर अपने घर वीना नगर जा रही थी। कमानी चौक पर बच्चों से भरा ऑटो लाल बत्ती जंप करके निकल रहा था। इसी बीच ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई। जिससे ऑटो पलट गया और हिमानी ऑटो से सड़क पर जा गिरी। जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा। गंभीर चोट आने से उसे नजदीक के निजी अस्पताल में लाया गया। जहां कुछ देर बाद ही हिमानी ने दम तोड दिया। निजी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के सिर से अधिक खून बहने के कारण उसे बचा नही सकें। घटना स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story