यमुनानगर : दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम पर लूट की कोशिश, एक बदमाश दबोचा
-- पुलिस की फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची
-- पुलिस ने मौके से दो बाइक भी बरामद की
यमुनानगर, 8 नवंबर (हि.स.)। शहर के मुख्य बाजार में बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास एक ज्वैलर्स के शोरूम पर हथियारबंद छह बदमाशों ने लूट करने की कोशिश की। बदमाशों ने शो रूम में तीन राउंड फायरिंग की, लेकिन शो रूम मालिक और कर्मियों ने हिम्मत दिखाकर एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि अन्य बदमाश मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से दो बाइक बरामद की हैं।
थाना प्रभारी जगदीश चंद ने बताया कि यमुनानगर शहर में स्थित यमुना ज्वैलर्स पर लूट के इरादे से बुधवार सुबह 11 बजे के करीब ग्राहक बनकर छह हथियारबंद बदमाश युवक पहुंचे। उन्होंने ने शोरूम में तीन राउंड फायरिंग कर लूट का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों से मालिक और कर्मियों की झड़प हो गई और इन लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। अन्य बदमाश लूट में नाकाम होने पर मौके से भागने में सफल हो गए।
ज्वेलर्स की दुकान पर लूट का प्रयास की खबर मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है।बदमाशों से झड़प के दौरान शोरूम मालिक को मामूली चोटें आई। मौके पर पकड़े गए बदमाश को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मौके से दो बाइक को भी बरामद किया। सरे बाजार लूट का प्रयास और फायरिंग से शहर में दहशत व्याप्त हो गई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।