हिसार: यूजीसी नेट परीक्षा से उच्चतर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार: डॉ. रमेश आर्य
यूजीसी नेट पर आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला का समापन
हिसार, 23 फरवरी (हि.स.)। यहां के राजकीय महिला महाविद्यालय में प्लेसमेंट प्रकोष्ठ, वाणिज्य विभाग एवं अंग्रेज़ी विभाग की ओर से चार दिवसीय यूजीसी नेट पेपर-1 पर आयोजित कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को यूजीसी नेट के प्रथम पेपर से जुड़ी विभिन्न इकाइयों को विस्तारपूर्वक समझाना और उनके व्यावहारिक उदाहरणों को बताना रहा।
रिसोर्स पर्सन राज सहारन, यूजीसी नेट विशेषज्ञ ने चार दिन की इस कार्यशाला में यूजीसी नेट प्रथम पेपर से जुड़े विभिन्न विषय जैसे संचार, आईसीटी, केस स्टडीज़, रिसर्च मेथोडोलॉजी, टीचिंग एप्टीट्यूड आदि महत्वपूर्ण एवं व्यावहारिक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि नेशनल एलिजीबिलिटी परीक्षा से उच्चतर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होता है। टीचिंग प्रोफेशन के लिये यूजीसी ने इसे आवश्यक किया है जिसके भविष्य में शैक्षणिक क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे ।इस प्रकार की कार्यशाला से विद्यार्थियों की गुणवत्ता में वृद्धि होती है।
कार्यशाला के समापन पर एमकॉम एवं एमए इंग्लिश की छात्राओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की व आवश्यक सुझाव भी दिए। कार्यशाला के समापन अवसर पर महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ. एलिज़ा कुंडू, डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. नूतन यादव, डॉ. अनीता, प्लेसमेंट प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ. वसुंधरा, हिना, शायना, डॉ. कमलेश, डॉ. सुमन बंसल, शालू मोहन व अनु गोयल आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।