सोनीपत: एचएसआईआईडीसी बड़ी परिसर में यातायात व्यवस्था सही करें: डा. मनोज कुमार
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने किया रेल कोच नवीनीकरण कारखाना का दौरा
-स्ट्रीट लाइट के लिए दिए जरूरी निर्देश
-कोच व बोगियों के सुधारीकरण के लिए कारखाना का निरीक्षण किया
सोनीपत, 8 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त डा. मनोज कुमार शुक्रवार को एचएसआईआईडीसी बड़ी स्थित रेल कोच नवीनीकरण कारखाना का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां यातायात की व्यवस्था सही करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए और संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्ट्रीट लागाने लगाने मरम्मत करने के आदेश दिए हैं।
रेल कोच नवीनीकरण कारखाना के मॉडल का अवलोकन किया। फर्निशिंग शॉप, बोगी शॉप, डिस्पेंसरी, पेंट शॉप, शॉट ब्लास्टिंग शॉप आदि का दौरा करते हुए सुरक्षा मानकों की भी जांच की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अस्पताल निर्माण के लिए भी प्रयास करवायेंगे, ताकि बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हो। कारखाना प्रशासन की ओर से स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करवाने की मांग को पूरा करने के लिए उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसको पूरा करने के बाद रिपोर्ट प्रेषित दें। उन्होंने कारखाना परिसर में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उन्होंने कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिल कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम निर्मल नागर विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने विस्तार से कारखाना के संचालन की जानकारी ली। उन्होंने मांगों व समस्याओं की भी जानकारी ली, परिसर में ट्रैफिक व्यवस्था तथा प्रदूषण की समस्याएं सामने आई। सभी समस्याओं के निपटारे की ओर कदम बढ़ाये। प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि वे संबंधित फैक्टरी की जांच कर कार्रवाई करें। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित तौर पर जांच करें और सीसीटीवी लगवायें।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।