हिसार: हमारे जीवन में स्कूल, अध्यापक व किताबों की अहम भूमिका : भव्य बिश्नोई
विधायक ने क्षेत्र में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में लिया भाग
हिसार, 8 फरवरी (हि.स.)। विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा है कि हमारे जीवन में स्कूल, अध्यापक और किताबों की अहम भूमिका होती है। जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है हमारा बचपन। यही वो समय होता है जब हम स्कूल जाते हैं, नए दोस्त बनाते हैं और अपने भविष्य में उन्नति पाने के लिए पढ़ाई करते हैं। वे गुरुवार को आदमपुर स्थित एफजीएम कॉलेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिता तथा गांव दुर्जनपुर के एवीएम स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि स्कूल जीवन ही ऐसा है जहां हम दोस्तों के साथ हंसते हैं और जीवन का असली आनंद उनके साथ अनुभव करते हैं। कहा जाता है कि स्कूली पढ़ाई के दौरान ही एक छात्र की मेहनत, जुनून और जज्बे को देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि एक छात्र जिंदगी में सफलता के किस शिखर को छूने वाला है। स्कूल में शिक्षक अपने बच्चों की भांति ही सभी छात्रों को समान रूप से अच्छी शिक्षा देते हैं, ताकि वे अपना भविष्य संवार सकें।
भव्य ने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें अपनी जिंदगी में इतने अच्छे अध्यापक मिले, जिन्होंने सदैव अच्छे कार्यों के लिए पे्ररित किया और मुझे असफलता से कैसे सफलता की सीढिय़ां चढ़ी जाती है यह सिखाया, बताया। एक बच्चे का भविष्य क्या होने वाला है यह उसका आज तय करता है, तो उनके अंदर छिपी क्षमताओं को इसके अंदर छुपी प्रतिभाओं को समय रहते बाहर निकालना जरूरी हो जाती है। अन्यथा यदि बचपन से ही छात्र की शिक्षा पर ध्यान न दिया जाए तो आगे चलकर वह समाज के लिए बोझ बन जाता है। एक स्कूल की सफलता एवं उन्नति के पीछे उस स्कूल में पढऩे वाले शिक्षकों, छात्रों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के वार्षिक उत्सव में कई तरह की प्रतियोगिताएं स्कूल में होती हैं, जिनमें छात्रों को अपनी प्रतिभाएं दिखाने का अवसर मिलता है। तत्पश्चात विधायक भव्य ने आदमपुर हलके के आधा दर्जन गांवों में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।