हिसार: पर्यावरण प्रदूषण बना चुनौती, पर्यावरण संरक्षण की भूमिका अहम : नरसी राम बिश्नोई

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: पर्यावरण प्रदूषण बना चुनौती, पर्यावरण संरक्षण की भूमिका अहम : नरसी राम बिश्नोई


ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

हिसार, 18 सितंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण एक चुनौती बन गया है। इस चुनौती के समाधान के लिए पर्यावरण संरक्षण की भूमिका अहम है।

प्रो. नरसी राम बिश्नोई भूगोल विभाग व बागवानी विभाग के सौजन्य से बुधवार को ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पौधारोपण अभियान के शुभारंभ अवसर पर संबोधन दे रहे थे। उन्होंने पौधा रोपित करके अभियान का उद्घाटन किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि महान पर्यावरणविद् गुरु जम्भेश्वर जी महाराज के नाम पर स्थापित यह विश्वविद्यालय लगातार पौधारोपण अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा उसकी देखभाल भी करनी चाहिए।

भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. रामसिंह बेनीवाल ने बताया कि पौधारोपण अभियान में विश्वविद्यालय प्रांगण में 50 पौधे लगाए गए। इनमें अर्जुन, कलप वृक्ष, मोलसरी, जटरोफा, आदि के पौधे शामिल रहे। विभाग के यूजी व पीजी के विद्यार्थी, शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला वन अधिकारी रोहतास, प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, प्रो. मनोज दयाल, प्रो. यशपाल सिंगला, प्रो. सुरेश मित्तल, प्रो. कर्मपाल नरवाल, प्रो. दलबीर सिह, डा. राजीव कुमार, प्रो. अराधिता बी.रे., जीआर बांगा, अशोक कौशिक व पालाराम भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story