हिसार : कुरुक्षेत्र प्रशिक्षण शिविर में संगठनात्मक मजबूती पर अहम संवाद : बृजलाल

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : कुरुक्षेत्र प्रशिक्षण शिविर में संगठनात्मक मजबूती पर अहम संवाद : बृजलाल


हिसार, 20 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की ओर से कुरूक्षेत्र में

चल रहे जिलाध्यक्षों के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिसार से जिलाध्यक्ष (ग्रामीण)

बृजलाल बहबलपुरिया ने प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह एवं सह-प्रभारी माननीय प्रफुल्ल

पटेल से शिष्टाचार भेंट कर संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की।

बृजलाल बहबलपुरिया ने मंगलवार काे बताया कि इस अवसर पर सिरसा से जिलाध्यक्ष संतोष बेनीवाल

एवं कैथल से जिलाध्यक्ष रामकिशन गुर्जर से भी वार्तालाप हुई। इसमें सभी ने जमीनी स्तर

पर कांग्रेस संगठन को और सशक्त बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का भी संगठन सृजन प्रशिक्षण के तहत एक प्रेरणादायी संदेश

प्राप्त हुआ है, जिसमें 21 जनवरी को कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जिलाध्यक्षों

के परिवारजनों को दोपहर के भोजन पर आमंत्रित किया गया है। इस दौरान राहुल गांधी स्वयं

परिवारजनों से संवाद कर उनका कुशलक्षेम जानेंगे, जो कांग्रेस परिवार के साथ उनके आत्मीय

जुड़ाव को दर्शाता है। यह पहल संगठन में नई ऊर्जा, आपसी विश्वास और पारिवारिक भावनात्मक

जुड़ाव को और मजबूत करने वाली है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story