स्वतंत्रता के लिए हुए आंदोलनों में हिसार के क्रांतिकारियों का अहम योगदान : डॉ. कमल गुप्ता
मार्च पास्ट करने वाली टुकडिय़ों का किया निरीक्षण, भव्य परेड की ली सलामी
शहीद स्मारक पर वीर सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने रंगारंग देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत
हिसार, 15 अगस्त (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि देश की स्वतंत्रता के लिए हुए आंदोलनों में हिसार के क्रांतिकारियों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में योगदान देने वाले जाने अनजाने क्रांतिकारियों, शहीदों व सेनानियों को सदैव याद रखना चाहिए।
डॉ. कमल गुप्ता हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेने व मार्च पास्ट करने वाली टुकडिय़ों का निरीक्षण करने उपरांत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने लघु सचिवालय परिसर के समीप शहीद स्मारक पर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले तथा आजादी के पश्चात राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए अपनी शहादत देने वाले वीर सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि दो महीने पहले मुख्यमंत्री ने भारत के सबसे बड़े महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। जल्द ही इस हवाई अड्डे को लाइसेंस मिल जाएगा और आने वाले दो सप्ताह के अंदर बड़ा जहाज यहां उतरेगा और पहली फ्लाइट भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाएगी। यह हिसार की जनता के लिए गर्व की बात है। डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि जब से देश की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली है तब से देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आजादी के पश्चात देश में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। समारोह में कैबिनेट मंत्री ने जिला कल्याण केंद्र की टीम को दो लाख रुपये व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की गई।
इससे पहले उप-पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न टुकडिय़ों ने मार्च पास्ट निकाला। समारोह में विभिन्न स्कूलों की सांस्कृतिक टीमों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जीएसएसएस सुशीला भवन ने प्रथम, सेंट फ्रांसिस जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने द्वितीय तथा डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मार्च पास्ट करने वाली टुकडिय़ों में जिला महिला पुलिस की टुकड़ी प्रथम, स्काउट गाइड गर्ल्स की टुकड़ी तथा एनएससी बॉयज ने तृतीय प्राप्त किया। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों, विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में एडीजीपी डॉ. माटा रवि किरण, उपायुक्त प्रदीप दहिया, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन, सीईओ जिला परिषद कुलभूषण बंसल, अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, एसडीएम जयवीर यादव, संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल, सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलोत सहित अनेक गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में सैनिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं शिक्षण संस्थाओं के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।