हिसार के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय को मिला राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन उत्कृष्टता स्वर्ण पुरस्कार
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन को प्रोत्साहित करने के
लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्थानों को किया गया सम्मानित
हिसार, 30 दिसंबर (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन में प्रदेश में
अपनी श्रेष्ठता साबित की है। विश्वविद्यालय को हरियाणा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति
2020 के प्रभावी क्रियान्वयन उत्कृष्टा स्वर्ण पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार गुजविप्रौवि
के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई को पंचकूला स्थित स्वर्ण जयंती भवन में हरियाणा राज्य
उच्चत्तर शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित हरियाणा राज्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वयन
में उत्कृष्टता सम्मान समारोह में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रदान
किया।
इस अवसर पर हरियाणा राज्य शिक्षा परिषद के निदेशक डा. केसी शर्मा, उच्च शिक्षा
विभाग के विनीत गर्ग, एसीएस व मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी डा. राज नेहरू उपस्थित
रहे। हरियाणा राज्य उच्चत्तर शिक्षा परिषद् के अनुसार इस अवार्ड का उद्देश्य उन राज्य/निजी
विश्वविद्यालयों, राजकीय महाविद्यालयों, सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों को पहचानना
तथा पुरस्कार से सम्मानित करना था, जिन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने
में शानदार प्रगति दिखाई है, जिससे पूरे राज्य में अच्छी प्रेक्टिस का एक रिपॉजिटरी
बनाया जा सके तथा लगातार सुधार व इनोवेशन के कल्चर को बढ़ावा दिया जा सके।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार काे विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति
2020 को लागू करने में प्रभावी योगदान देने के लिए विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह सम्मान एनईपी के नोडल अधिकारी प्रो. देवेंद्र कुमार, डिप्टी नोडल
अधिकारी डा. महावीर प्रसाद, डिप्टी नोडल ऑफिसर, एनईपी सेल की कमेटी के सदस्यों तथा
शैक्षणिक शाखा के सहायक कुलसचिव अशोक कौशिक तथा उनकी टीम सहित सभी अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष,
विभागों के समन्वकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

