यमुनानगर: सब्जी मंडियों में दिखा बंद का असर

यमुनानगर: सब्जी मंडियों में दिखा बंद का असर
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: सब्जी मंडियों में दिखा बंद का असर














यमुनानगर, 20 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार द्वारा सब्जी मंडी आढ़तियों पर मार्केट फीस लगाने की अधिसूचना जारी करने के विरोध में बुधवार को प्रदेश भर में सब्जी मंडियों को बंद रखा। जिसका अच्छा खासा असर जगाधरी- यमुनानगर की सब्जी मंडियों में देखने को मिला। वहीं लोगों को इस बंद से परेशानी का सामना करना पड़ा।

आढ़ती एसोसिएशन यमुनानगर के प्रधान अमृत वधावन ने बताया कि जगाधरी और यमुनानगर की दोनों मंडियों में सौ के करीब आढ़ती हैं। हरियाणा राज्य कृषि मार्केटिंग बोर्ड पंचकूला के द्वारा अधिसूचना जारी कर सभी फर्मों को एकमुश्त मार्केट फीस 2 प्रतिशत जमा करने के आदेश पारित किए हैं। जिसमें 10 प्रतिशत की हर वर्ष बढ़ौतरी होगी। उन्होंने कहा कि पहले की कांग्रेस की सरकार में शून्य प्रतिशत मार्केट फीस थी, लेकिन आज की सरकार ने हम पर यह भार जबरन डाल दिया है।

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपनी इस अधिसूचना को तुरंत वापस नहीं लिया तो प्रदेश की सभी सब्जी मंडियों को आगे भी बंद रखा जायेगा। इसके बाद भी अगर सरकार ने अड़ियल रवैया अपनाया तो यह बंद अनिश्चितकालीन के लिए भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनता को जरूर परेशानी हो रही है, लेकिन हमें मजबूरन इस तरह का कदम उठाना पड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story