हिसार: मनुष्यों समेत सभी जीवों पर हो रहा ग्लोबल वार्मिंग का असर: कुसुम कुमारी
किरतान में पर्यावरण दिवस पर चलाया पौधरोपण कार्यक्रम
हिसार, 5 मई (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर बुधवार को गांव किरतान में पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया। यह कार्यक्रम बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र हिसार एवं आजाद हिन्द युवा क्लब एवं स्वास्थ्य केंद्र सहयोग से किया गया।
गांव किरतान की स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी कुसुम कुमारी ने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग का असर मनुष्यों समेत सभी जीवों पर इसका असर हो रहा है। पर्यावरण प्रदूषित होने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में सभी मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने और आने वाली पीढ़ी के लिए संरक्षित रखने के लिए कदम उठा सकते हैं। हर व्यक्ति पौधरोपण करें। पेड़ छाया देने के साथ पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ भी रखते हैं। पेडों पर पक्षियों का बसेरा होगा और तापमान में भी ठंडक होगी। बारिश अधिक होगी जिसका फसलों पर लाभ होगा। इसलिए हर व्यक्ति कम से कम 10 पौधे अपने जीवन में जरूर लगाए और उनकी देखभाल भी करे। कार्यक्रम में आजाद हिन्द युवा क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य, प्रोमील आर्य, राहुल, अनिल, सोनू बाला, सुनंदा, पूनम, सुनीता, राम कला, सुमन रानी, दीपिका, मनवीर बुगालिया, दरिया सिंह, डाॅ. फतेह सिह, मुकेश, हर्षित, पूजा व अन्य शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।