सोनीपत: यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर तुरंत ऐक्शन लें: बी. सतीश बालन
-लघु सचिवालय के मीटिंग हॉल में की जिला स्तरीय अपराध व कानून एवं व्यवस्था समीक्षा गोष्ठी
-ईमानदारी व लगन से कर्तव्य निभाएं, शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निपटाएं
सोनीपत, 6 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत के पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन ने अपराध व कानून एवं व्यवस्था समीक्षा बैठक में कहा है कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर तुरंत एक्शन लें। पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन लघु सचिवालय के सभागार में बुधवार को जिला पुलिस के सभी डीसीपी, एसीपी, इंचार्ज अपराध शाखा, थाना प्रबंधक के साथ जिला स्तरीय अपराध व कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा गोष्ठी में बोल रहे थे।
उन्होंने कि कहा कि अवैध शराब की बिक्री करने वाले खुर्दो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। ऐसे मामलों में ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं होगी। ईमानदारी व लगन से कर्तव्य निभाएं, शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निपटाएं। प्रत्येक ऑटो व ई-रिक्सा पर यूनिक नम्बर लगाएं। जो विश्वविद्यालयों में आने वाली ओला, ऊबर कैब को चिन्हित कर यूनिक नम्बर लगाएं। प्रबंधक थाना,चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए सांयकालीन गश्त व रात्रि गश्त प्रभावी ढंग से करें। स्कूल व कॉलेज में छुट्टी के समय गश्त व पेट्रोलिंग करेंगे और शरारती तत्वों पर नजर रखें। पेंडिंग केसों व केस प्रॉपर्टी का निपटारा करवाए। पुराने वाहन जो थानों में खड़े हैं उनको डिस्पोज करने एवं लंबित अदम पता रिपोर्ट को अदालत में सबमिट कराएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले,ओवर स्पीड,बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म तथा बुलेट वाहनों से पटाखे बजाने वालों वाहन चालकों के चालान करें। पुलिस आयुक्त ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को नगद इनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा, वही कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस आयुक्त सोनीपत बी सतीश बालन ने निरीक्षक अजय धनखङ, निरीक्षक सुनील कुमार, निरीक्षक रवि कुमार, निरीक्षक रमेश कुमार को उनके अच्छे कार्यों के लिए नकद ईनाम व प्रशसां पत्र देकर सम्मानित किये गये। भारती डबास पुलिस उपायुक्त गोहाना विजय सिंह पुलिस उपायुक्त अपराध एव पश्चिमी गौरवराज पुरोहित पुलिस उपायुक्त पुर्वी सहायक पुलिस आयुक्त मुकेश जाखड़, सन्दीप धनखड, नर सिंह, सोमबीर, नरेन्द्र, रमेश जागलान, गौरखपाल, तथा सभी थाना प्रबंधक, प्रभारी क्राइम यूनिट एवं चौकी प्रभारी तथा संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।