आयुष्मान योजना के तहत आज मध्य रात्रि से बंद होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

WhatsApp Channel Join Now
आयुष्मान योजना के तहत आज मध्य रात्रि से बंद होंगी स्वास्थ्य सेवाएं


-आईएमए ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

सिरसा, 6 अगस्त (हि.स.)। सरकार द्वारा प्रदेशभर के निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत किए जा रहे उपचार की राशि जारी नहीं किए जाने के कारण आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) द्वारा 6 अगस्त 2025 की मध्य रात्रि से आईएमए से जुड़े सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं पूर्णतया बंद कर दी जाएंगी। इसी कड़ी में बुधवार को सिरसा में भी आईएमए जिला इकाई ने आईएमए भवन में बैठक कर निर्णय लिया कि आज मध्य रात्रि से ही अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। एसोसिएशन ने इस संबंध में सिविल सर्जन सिरसा को एक ज्ञापन आईएमए प्रधान डा. गौरव मेहता के नेतृत्व में सौंपा।

डा. गौरव मेहता ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश भर के अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। सरकार द्वारा इस योजना के तहत किए जा रहे उपचार की राशि लंबे समय से अस्पतालों को नहीं दी जा रही, जिसके कारण अस्पताल संचालकों के लिए उपचार करना मुश्किल हो गया है। पहले जहां सरकार 2-3 माह से राशि जारी कर देती थी, लेकिन अब 6 माह से राशि जारी नहीं की गई है। राशि जारी न किए जाने पर सरकार की ओर राशि का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि भविष्य में इस प्रकार की समस्या न आए, इसके लिए सरकार द्वारा या तो एक बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए, या फिर जिला स्तर पर एक कोर्डिनेटर नियुक्त किया जाए। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक पूर्ण राशि सरकार द्वारा जारी नहीं की जाती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा और वे किसी भी मरीज का इस योजना के तहत उपचार नहीं करेंगे। उन्होंने इस असुविधा के लिए जनता से खेद व्यक्त किया है और कहा कि हमारा मकसद जनता को परेशान करना नहीं है, लेकिन मजबूरीवश उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story