यमुनानगर: अवैध हथियारों के जखीरे के साथ सप्लायर गिरफ्तार
यमुनानगर, 7 फरवरी (हि.स.)। यमुनानगर पुलिस की अपराध शाखा-1 की टीम ने अवैध हथियारों के जखीरे के साथ एक अवैध हथियार सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी से 32 बोर की एक पिस्टल लोडिड. तीन पिस्टल मैगजीन सहित एक मस्कट गन 12 बोर, 19 जिंदा कारतूस व 6 मैगजीन बरामद किए गए हैं।
पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए अपराध शाखा-1 के इंचार्ज केवल सिंह ने बुधवार को बताया कि हमारी टीमें एक हत्या के केस में अलग-अलग जगह छानबीन कर रही थीं। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक अवैध हथियार सप्लायर अपनी एसयूवी-300 सफेद रंग की गाड़ी में गढ़ी रोड से निकलेगा। उसी आधार पर एक टीम का गठन कर पुराना हमीदा के गढ़ी रोड पर पॉवर हाउस के पास नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की गई।
इसी दौरान हमीदा की ओर आ रही एक सफेद रंग की एसयूवी-300 गाड़ी को रोका गया। गाड़ी की जांच के दौरान चालक के पास से एक पिस्टल 32 बोर लोडेड मिली। पूछताछ के दौरान उसकी गाड़ी में आगे की सीट पर रखे बैग को खंगाल गया तो उसमें से भी अवैध तीन पिस्टल मैगजीन सहित, 12 बोर की एक शॉटगन भी मिली। वहीं बैग में रखे 19 जिंदा कारतूस और 6 मैगजीन अलग से मिले। आरोपी की पहचान गुलाम मुस्तफा डार निवासी पुराना हमीदा के रूप में हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।