पानीपत में अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार।

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार।


पानीपत, 13 जनवरी (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने समालखा बस अड्डे के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी कि पहचान शामली जिले के तितरवाड़ा गांव निवासी नौमान के रूप में हुई है। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि उनकी टीम सोमवार रात को गश्त के दौरान जीटी रोड पर मनाना मोड़ के पास थी। टीम को तभी सूचना मिली कि समालखा बस अड्डे के बाहर संदिग्ध किस्म का एक युवक घूम रहा है।

पूछताछ मे युवक ने अपनी पहचान नौमान पुत्र जाहिद निवासी तितरवाड़ा शामली यूपी के रूप में बताई। तलाशी लेने पर युवक की जींस की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। देसी पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने शार्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए उक्त देसी पिस्तौल करीब 4 महीने पहले यूपी के शामली में एक युवक से कम कीमत पर खरीदा था। आरोपी ने पूछताछ में बताया सोमवार को वह देसी पिस्तौल को बेचने के लिए समालखा अड्डे के पास ग्राहक की फिराक में आया था। पुलिस ने उसको देसी पिस्तौल सहित काबू कर लिया।

आरोपी नौमान का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ जांनलेवा हमला का एक व आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज है। आरोपी करीब चार माह पहले ही जेल से बेल पर बाहर आया था। पुलिस ने आरोपी नौमान के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर मंगलवार को न्यायायल में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story