सोनीपत: राजस्व भूमि पर हुए अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: राजस्व भूमि पर हुए अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त


सोनीपत, 16 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों को प्रारंभिक स्तर पर ही हटाने

की कार्रवाई शुक्रवार को की गई। प्राधिकरण की टीम ने गांव लड़सौली की राजस्व भूमि पर

किए जा रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया।

जिला

नगर योजनाकार नीलम शर्मा ने बताया कि गन्नौर क्षेत्र के नियंत्रित क्षेत्र 1-बी में

लगभग 300 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। इस कार्रवाई के

दौरान एक निर्माणाधीन व्यवसायिक दुकान, एक रिहायशी कमरा तथा चारदीवारी को ध्वस्त किया

गया। यह निर्माण बिना स्वीकृति के किया जा रहा था, जो नियमों का उल्लंघन है।

जिला

नगर योजनाकार ने आमजन से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में भूखंड न खरीदें। ऐसी कॉलोनियों

में सड़क, पानी, सीवरेज और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जातीं, जिससे

नागरिकों की मेहनत की कमाई जोखिम में पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि भूखंड खरीदने से

पहले यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि संबंधित कॉलोनी नियमानुसार स्वीकृत है।

उन्होंने

बताया कि नियंत्रित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले प्राधिकरण

के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति किए गए निर्माण

को नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत किसी भी समय ध्वस्त किया जा सकता है। यह कार्रवाई

ड्यूटी मजिस्ट्रेट, पंचायती विभाग के उपमंडलीय अधिकारी, प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम

और पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्वक संपन्न की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story