सोनीपत: अवैध शराब तस्करी में दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: अवैध शराब तस्करी में दो आरोपी गिरफ्तार


सोनीपत, 10 सितंबर (हि.स.)। गन्नौर थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त

दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी विनोद उर्फ बीनू और संजय उर्फ गुड्डू, दोनों

सोनीपत के निवासी हैं। पुलिस ने नाै सितंबर को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। सूचना

के अनुसार, आरोपी चंडीगढ़ से शराब लाकर उसे अपने प्लॉट में पव्वों में भरकर बेचते थे।

पुलिस टीम ने छापेमारी कर कमरे में बड़ी मात्रा में

अवैध शराब, खाली पव्वे, सीलिंग मशीन और अन्य सामग्री बरामद की। इसके अलावा, एक रिटज

कार से भी शराब की पेटियां मिलीं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे शराब को चंडीगढ़

से लाकर दिल्ली में सप्लाई करते थे। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर

लिया है। दोनों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story