फतेहाबाद: अवैध पेयजल कनेक्शनों पर कसा शिकंजा

फतेहाबाद: अवैध पेयजल कनेक्शनों पर कसा शिकंजा
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: अवैध पेयजल कनेक्शनों पर कसा शिकंजा


फतेहाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। लंबे समय तक नहरबंदी और गर्मी के मौसम में पानी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए जन स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। पानी के दुरूपयोग को रोकने के लिए विभाग ने पूरे शहर में सर्वे शुरू किया है। मंगलवार को जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान दो सर्विस स्टेशन और 6 दुकानों के अवैध कनेक्शन काटे गए। अब इन लोगों को तभी कनेक्शन मिलेगा जब वे नियमों का पालन करेंगे।

सबसे बड़ी बात ये है कि सर्विस स्टेशन को अब कनेक्शन जारी नहीं होगा। पहले जो जारी हो रखा है, उनसे बिल लिया जा रहा है। मंगलवार को सबसे पहले लालबत्ती चौक पर अभियान चलाया गया। टीम में कार्यकारी अभियंता सतीश देशवाल, एसडीओ सतपाल, तरूण मेहता, बीआरसी राकेश कुमार, शमशेर सिंह, मदन लाल, क्लर्क वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। टीम ने लालबत्ती चौक पर 6 दुकानों के कनेक्शन काटे। एसडीएम सतपाल ने बताया कि विभाग द्वारा यह अभियान जारी रहेगा। सर्वे के दौरान नोटिस दिया जा रहा है। अगर नोटिस का जवाब नहीं दिया तो कनेक्शन काट दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story