सिरसा: डीटीपी ने अवैध निर्माण पर चलाया पीला पंजा

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: डीटीपी ने अवैध निर्माण पर चलाया पीला पंजा


सिरसा, 09 जनवरी (हि.स.)। जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा सिरसा जिला के गांव खैरपुर के राजस्व क्षेत्र में, कंगनपुर रेलवे फाटक के पास हो रहे अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से ढहा दिया है। जिला नगर योजनाकार कर्मवीर झाझडिय़ा ने शुक्रवार को बताया कि कार्यवाही के दौरान करीब डेढ एकड़ क्षेत्रफल में अवैध निर्माण ढहाया गया है। इस अभियान में जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि जिला में अवैध कॉलोनियों को पनपने नहीं दिया जाएगा और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी खून-पसीने की कमाई को अवैध निर्माण या कॉलोनी में निवेश न करें। जिला प्रशासन द्वारा नियमित अंतराल पर अवैध निर्माण/कॉलोनी को गिराने का अभियान चलाया जाता है।

उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों या डीलर/भू-मालिकों द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाएगी। नागरिक अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले जिला नगर योजनाकार कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ भी कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story