सोनीपत में अवैध कालोनियों पर चला पीला पंजा

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में अवैध कालोनियों पर चला पीला पंजा


सोनीपत, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले

में अवैध कॉलोनियों और अनधिकृत निर्माणों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा सख्त

अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कुंडली, देवडू व गढ़ी ब्रह्मणान में 24.5 एकड़ में विकसित

की जा रही अवैध कॉलोनियों को गिराया गया।

जिला

नगर योजनाकार अजमेर सिंह ने बुधवार को बताया कि कुंडली में की राजस्व

सम्पदा में एनएच-44 पर 2.5 एकड़ पर विकसित की जा रही अवैध व्यवसायिक कॉलोनी पर कार्रवाई

की इंटरलॉकिंग टाइलों से बने रास्तों के नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। जबकि मंगलवार

को गांव देवडू और गढ़ी ब्राह्मणान की राजस्व संपदा में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों

पर कार्रवाई की गई। गांव देवडू में करीब 12 एकड़ तथा गढ़ी ब्राह्मणान में लगभग 10 एकड़

भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही तीन कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान

तीन बाउंड्री वॉल, 30 डीपीसी, सीमेंट कंक्रीट टाइल सड़कें तथा कच्चे रास्तों के नेटवर्क

को पूरी तरह हटाया गया।

प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कॉलोनियों के निर्माण में लगे

लोगों में हड़कंप मच गया। जिला नगर योजनाकार ने आमजन से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों

में प्लॉट न खरीदें। ऐसी कॉलोनियों में सड़क, पेयजल, सीवरेज और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं

सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जातीं, जिससे लोगों की मेहनत की कमाई जोखिम में पड़

सकती है। उन्होंने कहा कि प्लॉट खरीदने से पहले यह अवश्य जांच लें कि संबंधित कॉलोनी

नियमानुसार स्वीकृत है या नहीं।

उन्होंने

बताया कि जिले में किसी भी अवैध कॉलोनी को पनपने नहीं दिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति

अवैध कॉलोनी विकसित करता पाया गया तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई

की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए लोग जिला नगर योजनाकार कार्यालय, सोनीपत से संपर्क कर

सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story