हिसार: आईजे नाहल की 54वीं पुस्तक का विमोचन
हिसार, 14 मई (हि.स.)। रिटायर्ड प्रिंसीपल आईजे नाहल की 54वीं पुस्तक ताली बजाओ का विमोचन नगर के प्रतिष्ठित तायल परिवार की बेटी व एफसी कॉलेज हिंदी विभाग की पूर्व अध्यक्ष निरुपमा ने मंगलवार को किया। उन्होंने नाहल की पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा कि नाहल का साहित्यिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है।
अपने कॉलेज समय में वे उच्च कोटि के कमेंटेटर रहे हैं। नाहल की धर्मपत्नि भी कॉलेज समय से एक कुशल मंच संचालक एवं छात्र जीवन में उन्हें पढ़ाई व खेल के क्षेत्र में कई बार पुरस्कृत किया गया था। इस पुस्तक में 88 लघु कथाएं लिखी हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं। पुस्तक समीक्षा एवं मंच संचालन वरिष्ठ साहित्यकार सत्यपाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर माया, कमलेश कुमारी व समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।