हिसार: पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार नागरिकों के बचाए लगभग 40 लाख
1930 पर साइबर फ्रॉड की शिकायत करेंगे तो फ्रीज होगी ट्रांजेक्शन
हिसार, 23 नवंबर (हि.स.)। हिसार पुलिस ने पिछले दो महीनों में नागरिकों से ठगे गए लगभग 40 लाख रुपए ब्लॉक करवाए हैं। फ्रीज करवाई गई धनराशि को वापस पीड़ितों के खाते में भिजवाने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने गुरुवार को बताया कि साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हिसार साइबर सेल और साइबर थाना पुलिस ने पिछले दो महीनो में पुलिस के पास आई शिकायतों का निवारण कर नागरिकों के लगभग 40 लाख रुपए रुपए फ्रीज करवाए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अधिकतर नागरिक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि बैंकिंग सेवाओं का प्रयोग कर रहे हैं।
इन सेवाओं का प्रयोग करने वाले नागरिक को इस बात की जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि ऑनलाइन धोखाधड़ी कैसे होती है। ऑनलाइन धोखाधड़ी में साइबर अपराधी द्वारा गैर कानूनी ढंग से किसी के भी बैंक अकाउंट से पैसा निकालना या ट्रांसफर करना है। ऐसा तब संभव हो सकता है जब साइबर अपराधी द्वारा आपकी बैंक डिटेल या कार्ड डिटेल सहित आपकी निजी जानकारी चुराई गई हो या छल से प्राप्त की हो।
दूसरी शिकायत में एक महिला के पास एक फोन आया और कॉलर ने कहा कि उसके पति ने उसका नंबर दिया है। इस तरह बातों में उलझा एक झूठा टेक्स्ट मैसेज भेज कहा कि आपके खाते में पैसे आ गए हैं। इस पर महिला ने बिना वेरिफाई किए कॉलर के पास यूपीआइ के जरिए पैसे भेज दिए। ऐसे में कभी भी कोई इस तरह पैसे भेजने के लिए कहे तो क्रॉस वेरिफाई अवश्य करें।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।