जींद:अंडरपास में जलभराव से जागरूक करने को रेलवे ने लगाए बोर्ड
जींद, 30 जून (हि.स.)। बारिश के मौसम में अंडरपास में भरने वाले पानी के चलते किसी तरह की परेशानी वाहन चालकों को न हो इसको लेकर रेलवे द्वारा उचाना कलां के अंडरपास में वाहन चालकों के लिए कितना पानी अंडरपास में हो तो गुजरे को लेकर चेतावनी लिख कर जानकारी दी गई। यहां पर लाल रंग की लाइन बनाई गई है। चेतवानी में लिखा गया है कि इस लाइन तक पानी पहुंच गया तो पूल का उपयोग वाहन चालकों के लिए खतरनाक हो सकता है।
दोनों तरफ से अंडरपास में आने से पहले ये चेतावनी दीवार पर लिखी गई है। वाहन चालक खुशीराम, बलजीत, जगबीर ने रविवार को बताया कि अंडरपास में बारिश में पानी भर जाता है। पानी कितने फीट तक है इसका पता नहीं होता है। पानी ज्यादा होने पर वाहन का इंजन तक खराब हो जाते है। ज्यादा पानी के चलते पानी के अंदर ही रूक जाते है। रेलवे द्वारा जो चेतावनी लिख कर लाइन दीवार पर बनाई है उससे अंदाजा आ जाता है कि कितने फीट तक पानी अंडरपास में है। कितना पानी होने के बाद अंडरपास से वाहन चालक न आवागमन करें। बारिश के मौसम से पहले रेलवे द्वारा अंडरपास पर लाल लाइन बनाने के साथ चेतावनी संदेश पानी को लेकर लिख कर सही किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।