जींद:फीस वृद्धि के विरोध में एबीवीपी ने फूंका पुतला

जींद:फीस वृद्धि के विरोध में एबीवीपी ने फूंका पुतला
WhatsApp Channel Join Now
जींद:फीस वृद्धि के विरोध में एबीवीपी ने फूंका पुतला


जींद, 25 जून (हि.स.)। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने अधिक फीस वसूले जाने के रोष स्वरूप वीसी का पुतला दहन किया। पुतला दहन से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सचिन ने बताया कि लंबे समय से विद्यार्थी परिषद वाइस चांसलर को ज्ञापन दे चके थे कि फीस को कम करवाया जाए।

अन्य विश्वविद्यालयों के मुकाबले में सीआरएस विश्वविद्यालय में फीस कई गुणा है। इस फीस को कम कर छात्रों को विश्वविद्यालय में सस्ती शिक्षा मुहैया करवाई जानी चाहिए। जिला संयोजक परमिंद्र ने बताया कि कई बार चेतावनी देने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन फीस कम करने को लेकर कोई कार्रवाई नही कर रही थी। मजबूरन छात्रों को पुतला दहन करना पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों को सस्ती शिक्षा देने के नाम पर विश्वविद्यालय के पास बजट की कमी होती है।

परंतु करोड़ों के एयर कंडीशनर लगाने के लिए उनके पास पैसे आ जाते हैं। रोहन सैनी ने कहा कि वह चेतावनी के तौर पर वाइस चांसलर का पुतला दहन कर रहे हैं। यदि जल्द ही छात्र हित में फीस को कम करने का फैसला नहीं लिया गया तो वह इसके बाद वाइस चांसलर कार्यालय का घेराव कर वीसी कार्यालय में ही धरना देंगे।

उन्होंने कहा कि कई सालों से छात्रों से विभिन्न विभिन्न प्रकार के फंड वसूले जा रहे हैं। परंतु वह छात्रों को सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। कॉमन रूम में छात्रों की क्लास लगाई जाती है। मूलभूत सुविधाओं के लिए भी छात्रों को तरसना पड़ता है। परंतु विश्वविद्यालय सरकार द्वारा दिए गए पैसे का प्रयोग छात्रों के वेलफेयर को छोड़ कर अपने सुख सुविधाओं को पूरा करने में लगा है। पुतला दहन के बाद छात्र वापस लौट गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story